COMPUTER VIRUS
वायरस ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम हैं जो खुद को
कॉपी करता हैं | यह एक फाइल से दूसरी फाइल में और एक कम्प्यूटर से दुसरे कम्प्यूटर
में फैलता हैं | removeble device (पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड) से एक device से
दुसरे device तक पंहुच जाता हैं | अथवा मैलवेयर फाइल को डाउनलोड करने से भी ये
हमारे कंप्यूटर में आ जाता हैं |
मैलवेयर – मैलवेयर और वायरस दोनों अलग – अलग टर्म हैं |
मैलवेयर जनरल टर्म हैं जिसका मतलब होता हैं
मेलिशस सॉफ्टवेयर
यानि कोई भी चीज जो आपके PC को नुकसान पंहुचा दे |
मैलवेयर में वायरस, ट्रोजन हॉर्सेज, स्पाईवेयर, स्केरवयेर आदि शामिल
होते हैं |
स्पाईवेयर – स्पाईवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर
हैं जो कम्प्यूटर पर इंस्टाल होता हैं,
और सूचनाएं इकट्ठा करके सॉफ्टवेयर को बनाने वाले के पास भेजता हैं |
यह पर्सनल सूचनाएं चुराता हैं |
![]() |
स्कैरवेयर – इसमें यूजर के पास मैसेज
आता हैं कि यह फ्री एंटीवायरस हैं
और यूजर डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करे | यूजर जब उस लिंक
पर क्लिक करता हैं तो स्कैरवेयर यूजर के कंप्यूटर में आ जाता हैं |
यह computer को नुकसान पंहुचा सकता हैं |








0 comments:
Post a Comment