एक फोन में चलायें whatsapp के दो अकाउंट-


एक फोन में चलायें whatsapp के दो अकाउंट-
आपके पास ड्यूल सिम एंड्राइड फ़ोन हैं और दोनों ही नंबर्स लोगो के बिच डिस्ट्रीब्यूट किये गए है | ऐसे में आप चाहते है कि इस पर whatsapp जैसा लोकप्रिय काम का app दोनों नंबर्स के साथ ही काम करें |
whatsapp सीधा आपको ऐसी सुविधा नहीं देता | आप एक नंबर से दुसरे नंबर पर स्विच तो कर सकते हैं, लेकिन दुसरे नंबर पर जाने के लिए आपको पहले नंबर को हटाना होता है | अब कुछ app’s इस तरह की सुविधा भी उपलब्ध करा रहे है, जो आपको दोनों नंबर्स पर whatsapp इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं |
नीचे दिए गए तरीके को आजमाने से पहले फोन पर अपने whatsapp अकाउंट के मैसेज और डाटा का फुल बैकअप लेना नहीं भूले, क्योंकि इसमें आपको अपने मौजूदा app का डेटा डिलीट करने की जरुरत होती है |
बैकअप लेने की सुविधा आपको whatsapp की चैट सेटिंग में मिलेगी |
एंड्राइड फ़ोन पर यूँ चलाये दो whatsapp अकाउंट –
बैकअप लेने के बाद अपने whatsapp का डाटा clear कर दे | अब आप /sdcard/WhatsApp फोल्डर में जाकर इसे रीनेम करे और इसका नाम OGWhatsApp कर दे |
अब ऑफिशियल whatsapp को uninstall कर दे और उसके बाद फोन पर यह app डाउनलोड करें  -
http://ogwhatsapp.en.uptodown.com/android यह आपसे नंबर पूछेगा | इसे वह पुराना नंबर दीजिये, जिसे अभी तक आप whatsapp पर इस्तेमाल करते थे | इसके बाद प्ले स्टोर से ऑफिशियल whatsapp download करे और इसे नए नंबर से activate करे | इस तरह अब आप एक फ़ोन पर दो whatsapp अकाउंट use कर पाएंगे |

0 comments:

Post a Comment