GOOGLE Chrome
ब्राउज़र में ऑफलाइन देखें वेब पेज -
कई बार इन्टरनेट की सुविधा नहीं होने पर भी हमें ऐसे वेब
पेज देखने की जरुरत होती हैं, जिन्हें हम पहले इन्टरनेट कनेक्टिविटी के दौरान देख
चुके होते हैं | मसलन GMAIL, या FACEBOOK के मैसेज या विकिपीडिया पर किसी विषय पर
जानकारी | प्लेन में यात्रा के दौरान भी इन्टरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने पर आप
google chrome ब्राउज़र पर पहले visit की जा चुकी वेबसाइट या सामग्री को नहीं देख
सकते | जब हम हिस्ट्री (history) में जाकर इस तरह के वेब पेजेज पर क्लिक करते हैं
तो वंहा हमें एक डायनासोर के icon के साथ पेज न खुल पाने का message दिखाई देता
हैं | google chrome ब्राउज़र में ऐसी कोई प्रत्यक्ष सेटिंग भी नहीं
हैं जिसके जरिये हम ब्राउज़र को offline रीडिंग के लिए तैयार कर सके | लेकिन एक
साधारण सी ट्रिक अपना कर हम ऐसा कर सकते हैं |
यूँ करे chrome ब्राउज़र पर
offline रीडिंग –
इसके लिए सबसे पहले google chrome वेब ब्राउज़र को open
कीजिये और एड्रेस बार में निम्न वाक्य टाइप कीजिए –
chrome://flags/#enable-offline-mode
और enter करने के बाद आपको enable offline auto reload mode
विकल्प दिखाई देगा, जो डिफ़ॉल्ट पर सेट होगा | आप यंहा से ऐसे enable कर सकते हैं |
इसके बाद आप chrome ब्राउज़र को बंद(close) कर फिर से open कीजिये | अब आप जो भी
पेज खोलेंगे उन्हें बाद में बिना इन्टरनेट connection के भी देख सकेंगे | इस तरह
जब आप कनेक्टिविटी से बाहर होने वाले हों, तो पहले से ही अपने काम की वेबसाइट open
कर अपने खाली समय का सदुपयोग किया जा सकता हैं |`







0 comments:
Post a Comment